चाईबासा: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा चाईबासा में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे के संक्रमित मामले पर चाईबासा सदर अस्पताल के सिविल सर्जन समेत अन्य पदाधिकारी को निलंबित किए जाने और पीड़ित परिवार को 2-2 लाख रुपए आर्थिक मदद दिए जाने की घोषणा को झामुमो जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी और जिला कांग्रेस प्रवक्ता त्रिशानु राय ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आभार व्यक्त किया है।
राज्य के सभी ब्लड बैंक की जांच आवश्यक
नेतादेय ने कहा कि राज्य में स्थित सभी ब्लड बैंक की जांच किया जाना आवश्यक है। स्वास्थ्य प्रक्रिया में लचर व्यवस्था किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए। सरकारी अस्पताल में सबसे ज्यादा गरीब लोग इलाज कराने आते हैं और उनके साथ इस तरह का व्यवहार किया जाना सरकार को बदनाम करने जैसी हरकत है।
संलिप्तकर्मियों पर होनी चाहिए कठोर कार्रवाई
नेतादेय ने कहा कि सदर अस्पताल चाईबासा में बच्चे पर हुए संक्रमित मामले की गहनता के साथ जांच की जानी चाहिए और इसमें संलिप्तकर्मियों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। ताकि आने वाले समय में दूसरे अस्पतालों में इस तरह का पुनरावृति नहीं हो सके।


