Home » RANCHI NEWS : मधुकम तालाब में नहाने के दौरान युवक डूबा, गोताखोरों ने निकाला शव

RANCHI NEWS : मधुकम तालाब में नहाने के दौरान युवक डूबा, गोताखोरों ने निकाला शव

Ranchi news: रांची के मधुकम तालाब में नहाने के दौरान युवक डूब गया। पुलिस, गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम उसकी तलाश में जुटी। निकाला गया शव।

by Vivek Sharma
suicide
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI : झारखंड की राजधानी रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित मधुकम तालाब में नहाने के दौरान एक युवक के डूब जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक अपने दोस्तों के साथ तालाब में नहा रहा था, इसी दौरान वह अचानक गहराई में चला गया और डूब गया। घटना की जानकारी मिलते ही सुखदेव नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय गोताखोरों और एनडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में लगी हुई थी। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी एकत्र हो गए। काफी मशक्कत के बाद युवक का शव बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने उसका शव पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा दिया है। बताया जा रहा है युवक पानी में उतरा और कुछ देर बाद नजर नहीं आया। पुलिस ने आशंका जताई है कि युवक की डूबने से मौत हो सकती है। इसके बाद पुलिस आगे की प्रक्रिया में जुट गई है। युवक की पहचान की जा रही है।

Related Articles

Leave a Comment