गुमला : गुरुवार की देर शाम गुमला से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई। सदर थाना क्षेत्र के फोरी और पसंगा गांव के बीच दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
टक्कर के बाद सड़क पर गिर पड़े दोनों बाइकों पर सवार लोग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद दोनों बाइकों पर सवार लोग सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृतकों की पहचान बसुआ निवासी रमेश उरांव और पसंगा निवासी संतोष गोप के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, रमेश उरांव अपनी बाइक पर कार्तिक उरांव और खेतो उरांव के साथ गांव लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक, जिस पर संतोष गोप, जोरू उरांव और कुम्भाटोली निवासी रोपना पन्ना सवार थे, अनियंत्रित होकर उनकी बाइक से जा टकराई।
घायलों का इलाज जारी
इस भीषण भिड़ंत में रमेश उरांव और संतोष गोप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार्तिक उरांव, खेतो उरांव, जोरू उरांव और रोपना पन्ना गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत सभी घायलों को गुमला सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।
सड़क पर बन गई जाम की स्थिति
हादसे के बाद कुछ समय के लिए सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर वाहनों की रफ्तार अक्सर तेज रहती है, जिसके कारण दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने प्रशासन से सड़क पर स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेतक लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
वहीं, पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
Read Also: Gumla News: जंगली भालू के हमले में मां-बेटी घायल, वन विभाग ने दी सहायता

