Home » Jamshedpur News : कदमा में शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण, आरोपी युवक व उसके माता-पिता नामजद

Jamshedpur News : कदमा में शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण, आरोपी युवक व उसके माता-पिता नामजद

एफआईआर दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, पीड़ित युवती का दर्ज किया गया बयान

by Mujtaba Haider Rizvi
Jamshedpur rape
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : कदमा में शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ यौन शोषण किया गया है। इस मामले में युवती के आवेदन पर पुलिस ने कदमा थाना में आरोपी निशांत कुमार, आरोपी की मां रूपा देवी और पिता मनोज कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जिस युवती के साथ धोखे से शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया गया है, वह कदमा के ही भाटिया बस्ती इलाके की रहने वाली है। उसका आरोप है कि निशांत सात मार्च को उसके संपर्क में आया था। युवती ने पुलिस को बताया है कि उसने वादा किया था कि वह युवती के साथ शादी कर लेगा। कदमा थाना प्रभारी ने बताया कि युवती और आरोपी के बीच इस साल 20 अगस्त तक प्रेम संबंध बने रहे। युवती जब भी शादी की बात कहती तो आरोपी कोई न कोई बहाना बना कर टाल देता था। वह लगातार कह रहा था कि भरोसा रखे वह शादी उसी से करेगा।

मगर, 20 अगस्त को युवती अड़ गई और आरोपी से बोली कि अब जल्द फैसला लो। इसके बाद दोनों में तकरार शुरू हुई और आरोपी ने युवती से शादी करने से इंकार कर दिया। तब युवती ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। युवती का आरोप है कि आरोपी के माता-पिता उनके बीच के संबंध को जान गए थे। उन्होंने भी आरोपी पर शादी नहीं करने का दबाव डाला।

इसी के चलते युवती ने आरोपी के साथ ही उसके माता-पिता को भी नामजद किया है। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने पीड़ित युवती का बयान लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।

Read also Jamshedpur News : मानगो बनेगा नया पुलिस अनुमंडल, उच्चस्तरीय समिति ने दी स्वीकृति

Related Articles