Home » RANCHI NEWS: कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो स्मारक इंटर भिखारिएट फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन, कृषि मंत्री ने कह दी इतनी बड़ी बात

RANCHI NEWS: कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो स्मारक इंटर भिखारिएट फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन, कृषि मंत्री ने कह दी इतनी बड़ी बात

RANCHI: मांडर पल्ली टीम ने कार्डिनल टोप्पो स्मारक फुटबॉल टूर्नामेंट जीता, मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने राज्यस्तरीय टूर्नामेंट कराने की घोषणा की।

by Vivek Sharma
FOOTBALL
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: संत जॉन्स हाई स्कूल मैदान में स्वर्गीय कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो स्मारक इंटर भिखारिएट फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन रविवार को हो गया। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में मांडर पल्ली की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिघिया टीम को 1-0 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्य की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर रांची आर्च बिशप विंसेंट आइंद भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मांडर टीम को बधाई देते हुए कहा कि ट्रॉफी उनके क्षेत्र की टीम को मिली, यह गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो समाज के लिए प्रेरणास्रोत और मजबूत स्तंभ थे। उनका जीवन मानवता, प्रेम और सेवा के मूल्यों से प्रेरित था। उन्होंने कहा कि आज समाज को तोड़ने वाली ताकतों के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है। आदिवासी-ईसाई समाज इसमें हमेशा अग्रणी भूमिका निभाता आया है।

कृषि मंत्री ने इस मौके पर यह भी घोषणा की कि भविष्य में इस तरह का फुटबॉल टूर्नामेंट राज्य स्तर पर आयोजित किया जाएगा ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिल सके। टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब अमित तिर्की को मिला, जबकि शशि मिंज को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर घोषित किया गया। हुलहुंडू पल्ली की टीम चौथे और डोरंडा पल्ली की टीम तीसरे स्थान पर रही।

इनकी रही मौजूदगी

कार्यक्रम में संगठन सचिव सुनील लकड़ा, उपाध्यक्ष अटल खेस, महिला संघ की नीलम तिग्गा, अगस्तुक तिर्की, एलेक्स तिर्की, सुनील फ्रांसिस सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

READ ALSO: RANCHI FIRE NEWS: फुटकल टोली में लगी भीषण आग, जानें फिर क्या हुआ

Related Articles