Jamshedpur : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के उप नगर आयुक्त के निर्देश पर बिष्टुपुर मार्केट में बनाई जा रही अवैध दुकान को तोड़ दिया गया है। इस दुकान पर गुरुवार को जेएनएसी का बुल्डोजर गरजा।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कुछ दुकानदार सार्वजनिक स्थान पर बिना अनुमति के दुकान का निर्माण और विस्तार कर रहे थे। इस पर फौरन कार्रवाई करते हुए जेएनएसी की टीम ने मौके पर जाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया और अतिक्रमित जमीन को खाली कराया।
कार्रवाई में सिटी मैनेजर, राजस्व निरीक्षक और स्वच्छता निरीक्षक की टीम मौजूद रही। उप नगर आयुक्त ने बताया कि किसी भी तरह का अवैध निर्माण या अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर झारखंड नगर पालिका अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नगर प्रशासन ने व्यापारियों और नागरिकों से अपील की है कि वे निर्माण कार्य शुरू करने से पहले अनुमति प्राप्त करें और नगर निकाय के नियमों का पालन करें।

