Palamu News : पांकी थाना क्षेत्र के आसेहार गांव के टिटही टोला में रविवार देर रात पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों ने दोनों आरोपितों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल की गई रस्सी भी बरामद की है।
मृतक उदय यादव (38) है। सोमवार दोपहर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया।
डेढ़ साल से चल रहा था अवैध प्रेम प्रसंग
मृतक के भाई संजय यादव ने बताया कि उसकी भाभी रंजू देवी का लेस्लीगंज के चौरा निवासी चंदन पासवान नाम के युवक से डेढ़ साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच लगातार बातचीत और मुलाकातों के कारण पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा होता था। रंजू देवी अक्सर पति को जान से मारने की धमकी भी देती थी।
संजय ने आरोप लगाया कि रविवार रात दोनों ने मिलकर सोते समय उदय यादव की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। शुरुआत में भाभी ने अनजान बनने की कोशिश की, लेकिन बाद में सच्चाई सामने आ गई।
घटनास्थल से मिली रस्सी, दोनों गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल की गई रस्सी घर से ही मिली है। परिजनों द्वारा पकड़े जाने के बाद दोनों आरोपितों को थाने लाया गया है और मामले की जांच जारी है।
यह भी पता चला कि चंदन पासवान पेशे से ड्राइवर है और गांव में अक्सर एक परिचित से मिलने आता था। इसी दौरान उसका रंजू देवी से अवैध संबंध शुरू हुआ। मृतक के दो बच्चे हैं—11 और 8 साल के।
Read Aslso: रामगढ़ में अवैध बालू खनन पर बड़ी कार्रवाई: दो ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार

