चाईबासा : सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी, पश्चिमी सिंहभूम द्वारा एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद आदित्य साहू ने बताया कि यूनिटी मार्च का आयोजन मंगलवार को चाईबासा में किया जाएगा। यह मार्च सुबह 8 बजे पुराने डीसी ऑफिस के समीप स्थापित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा स्थल से प्रारंभ होगा। उन्होंने शहरवासियों, युवाओं, सामाजिक संगठनों और सभी नागरिकों से इस एकता मार्च में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की, ताकि लौहपुरुष सरदार पटेल के योगदान को नमन किया जा सके।
आदित्य साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरदार पटेल के विचारों और उनके राष्ट्र निर्माण के योगदान को भारत और विश्व स्तर पर विशेष सम्मान मिला है। उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा बनवाकर सरदार पटेल के प्रति देश की श्रद्धा को अमर रूप दिया। इसके अलावा, मोदी सरकार ने एक भारत श्रेष्ठ भारत की अवधारणा को साकार करते हुए राष्ट्रीय एकता, प्रशासनिक सुधार, सीमाओं की सुरक्षा, राज्यों को मजबूत करने और सहकारी संघवाद को बढ़ावा देने की दिशा में सरदार पटेल के सपनों को धरातल पर उतारा है।
भाजपा नेताओं ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की 562 रियासतों को एकसूत्र में पिरोकर आधुनिक भारत की नींव रखी। आज भाजपा सरकार उसी जज्बे और संकल्प के साथ देश को मजबूत, आत्मनिर्भर और सुरक्षित बनाने का कार्य कर रही है। अंत में, पार्टी ने सभी नागरिकों से एकता मार्च में शामिल होकर राष्ट्रपुरुष सरदार पटेल को सामूहिक श्रद्धांजलि देने की अपील की।इस प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, जिला अध्यक्ष संजय पांडे, प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुंवर गागराई, पूर्व विधायक जवाहरलाल बानरा तथा गुरु चरण नायक उपस्थित रहे।
Read Also: Palamu News : पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति को मार डाला, पलामू में दिल दहलाने वाली वारदात

