Ranchi (Jharkhand) : झारखंड की राजधानी रांची में बुधवार की सुबह लोअर बाजार थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित रतन टॉकीज चौक के पास से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया। शव देखकर प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि युवक कूड़ा-कर्कट चुनकर जीवन यापन करता था।
मृतक की शिनाख्त नहीं, जांच में जुटी पुलिस
शव मिलने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। सूचना पर पहुंची लोअर बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स भेज दिया। इसके साथ ही पुलिस ने घटना की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी। थाना प्रभारी के अनुसार पूरे मामले की जांच जारी है।

