Home » Palamu Crime : पलामू के पनेरीबांध में सेप्टिक टंकी से मिला युवक का शव, क्या है मामला-पढ़ें

Palamu Crime : पलामू के पनेरीबांध में सेप्टिक टंकी से मिला युवक का शव, क्या है मामला-पढ़ें

by Anand Mishra
Palamu Chainpur Murder
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Palamu (Jharkhand) : पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के पनेरीबांध गांव के गली नम्बर तीन के एक निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टंकी से एक युवक का शव बरामद किया गया। बताया जाता है कि युवक की गला दबाकर और पत्थर से कूचकर हत्या करने के बाद शव को सेप्टिक टंकी के पानी में डाल दिया गया था। मौके से एक कार भी मिली है। पुलिस उसे जब्त कर लिया है।

सैलून चलाता था मृतक

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच (MMCH) भेज दिया। युवक की पहचान पाटन के सहदेवा गांव निवासी सुदामा ठाकुर के रूप में हुई है। सुदामा पनेरीबांध गांव में भाई-भाभी के साथ रहता था। शाहपुर के विवेकानंद चौक पर सैलून चलाता था। युवक की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

सेप्टिक टंकी में मजदूरों ने देखा शव

जानकारी के अनुसार निर्माणाधीन मकान में लगे मजदूर और मिस्त्री काम करने के लिए शुक्रवार की सुबह पहुंचे तो सेप्टिक टंकी के पानी में एक युवक का शव देखा। सूचना मिलने पर अगल-बगल के लोग जुट गए। इस बीच पुलिस भी पहुंच गई। शव को देखने से स्पष्ट हुआ कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। चेहरे पर भी जख्म के निशान मिले। घटनास्थल के पास एक कार खड़ी थी। पुलिस ने उसे जब्त कर लिया।

फोन का कॉल रिकॉर्ड निकाल रही पुलिस

संभावना जताई जा रही है कि घटनास्थल पर सुदामा ठाकुर के अलावा अन्य लोग भी थे और आरोपियों ने शराब पीने के दौरान घटना को अंजाम दिया है। पुलिस युवक के मोबाइल फोन का कॉल रिकॉर्ड निकाल रही है। परिजनों के अनुसार सुदामा सैलून से सब्जी लेने की बात कहकर निकला था। लेकिन, वह न तो दुकान लौटा और न ही न ही भाई-भाभी के घर पहुंचा।

जल्द स्थिति स्पष्ट होगी : थाना प्रभारी

चैनपुर के थाना प्रभारी राम शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सुदामा ठाकुर नामक युवक का शव पनेरीबांध गांव के निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टंकी से बरामद किया गया है। गला दबाकर और पत्थर से कूचकर हत्या की गई है। घटनास्थल से कुछ दूरी पर उसकी कार भी मिली है। पूरे मामले में जांच की जा रही है। जल्द स्थिति स्पष्ट की जाएगी।

Related Articles