Palamu : पंडवा अंचल में संचालित फेयर माइंस कार्बन प्राइवेट लिमिटेड पर अवैध रूप से भूमि पर कब्जा कर कोयला खनन और भंडारण करने का मामला सामने आया है। अंचल अधिकारी (सीओ) की जांच रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट में साफ है कि कंपनी ने बिना रैयतों से भूमि की रजिस्ट्री कराए करीब 14 एकड़ से अधिक क्षेत्र में अवैध माइनिंग की है।
जानकारी के मुताबिक फेयर माइंस को पंडवा क्षेत्र में 280 एकड़ भूमि पर खनन की आधिकारिक अनुमति मिली हुई है। मगर, सीओ की जांच में सामने आया है कि ग्राम पंडवा के खाता संख्या 323, प्लॉट संख्या 1079 तथा खाता संख्या 468, प्लॉट संख्या 2601, 4937, 4938, 2821 और 2814 पर अवैध रूप से खनन कर कोयले का भंडारण किया गया है।
स्थानीय ग्रामीणों और प्रभावित रैयतों का कहना है कि कंपनी कई महीनों से बिना किसी सरकारी स्वीकृति के अवैध माइनिंग चला रही है। इस खुलासे के बाद स्थानीय प्रशासन की निगरानी और कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

