Ranchi : झारखंड सरकार ने स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए नेपाल हाउस में संचालित स्वास्थ्य विभाग को डोरंडा स्थित पुराने सामुदायिक स्वास्थ्य भवन के पुनर्निर्माण के बाद वहां शिफ्ट करने का फैसला लिया है। लगभग 131 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस अत्याधुनिक भवन में सचिवालय, निदेशालय और विभागीय कार्यालय एक ही परिसर में संचालित होंगे।
अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को नेपाल हाउस में हुई बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। उन्होंने निर्देश दिया कि परियोजना से संबंधित रिपोर्ट शीघ्र पेश की जाए, ताकि निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जा सके।
धनबाद-जमशेदपुर मेडिकल कॉलेज में सीट बढ़ेंगी, 450 बेड का नया अस्पताल
बैठक में धनबाद और जमशेदपुर मेडिकल कॉलेजों में बड़े स्तर पर विस्तार की योजना को भी मंजूरी मिली है। धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेमोरियल कॉलेज अस्पताल में एमबीबीएस सीटें 100 से बढ़ाकर 250 की जा रही हैं। वहीं 450 बेड का नया अस्पताल भवन बनाया जाएगा, जिसमें पुराने अस्पताल की मरम्मत, इमरजेंसी ब्लॉक और एकेडमिक ब्लॉक के उन्नयन का कार्य शामिल होगा।
इसके अनुसार निर्माण, हॉस्टल, मेडिकल सुविधाएं और खेलकूद व्यवस्था NMC गाइडलाइंस के मुताबिक विकसित होंगी, जिसमें यूजी, पीजी, जूनियर–सीनियर रेजिडेंट और नर्सिंग स्टाफ के लिए अलग आवास उपलब्ध कराया जाएगा।
एमजीएम जमशेदपुर में बड़ा सुधार
जमशेदपुर एमजीएम मेडिकल कॉलेज में भी विस्तार किया जाएगा, जहां सीटें बढ़ाकर 250 यूजी, 150 पीजी और 30 सुपर स्पेशियलिटी सीटें करने का निर्णय लिया गया है। अस्पताल में बेड बढ़ाने, हॉस्टल निर्माण और आवश्यक सुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश भी दिए गए।
विभाग के अनुसार पूरे निर्माण कार्य पर लगभग 700 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। वर्तमान नॉर्थ और साउथ कैंपस को आपस में जोड़ने के लिए रैंप भी बनाया जाएगा।

