चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में सेफरॉन होटल के पार्किंग से चोरी हुई तीन मोटरसाइकिलों को पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो अपराधकर्मियों और एक नाबालिक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों ने अपनी संलिप्ता स्वीकार की है और दो अन्य अभियुक्तों की संलिप्ता की बात बताई है।
निशानदेही के आधार पर मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद
पुलिस अधीक्षक अमित रेनू ने एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया था, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला स्कूल मैदान से तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों के निशानदेही पर चोरी की गई दो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा रोड के किनारे झाड़ी से बरामद किया गया है।
संलिप्त अन्य अपराधियों के विरुद्ध छापामारी जारी
पुलिस ने बताया कि इस मामले में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध छापामारी जारी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में शामिल सभी अभियुक्तों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गिरफ्तार आरोपी
बागुन लुनून उम्र करीब 19 वर्ष पिता- रेगा लुगून सा०- खप्परसाई, थाना- मुफ्फसिल, जिला- प० सिंहभूम, चाईबासा और अभिमन्यु तियु उम्र करीब 24 वर्ष पिता नन्द किशोर बाबुराम तियु सा० खप्परसाई, थाना- मुफ्फसिल, जिला- प० सिंहभूम, चाईबासा ।
जब्त सामान
स्प्लेण्डर मोटरसाईकिल, लाल काला रंग का HF DELUXE और HONDA DIO SCOOTY
छापामारी टीम में शामिल
बहामन टुटी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर चाईबासा, पु०अ०नि० विनोद कुमार, थाना प्रभारी, मुफ्फसिल थाना, पु०अ०नि० अरविन्द शर्मा, पु०अ०नि० दिनेश कुमार,स०अ०नि० नागेन्द्र, मुफ्फसिल थाना, चाईबासा एवं थाना रिजर्व गार्ड के सशस्त्र बल शामिल हैं।

