Ramgarh: रामगढ़ के सदर थाना अंतर्गत में सोमवार को बड़ी चोरी की घटना हुई है। अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े एक घर को निशाना बनाते हुए 12 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के लाखों रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित मनोज कुमार साहू ने इस मामले में सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे मौके पर पहुंचे। उनके नेतृत्व में पुलिस टीम जांच में जुट गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। ताकि , जल्द ही आरोपियों का पता लगा कर उनकी गिरफ्तारी की जा सके।
घर में अकेली बुजुर्ग महिला पर किया हमला
पुलिस ने बताया कि जेल रोड के रहने वाले मनोज कुमार साहू पत्नी और बच्चों के साथ विकास नगर में गणिनाथ स्कूल में एसआईपी क्लास के लेने गए थे। घर पर उनकी वृद्ध मां अकेली थीं। तभी पीछे के दरवाजे से घुस कर चोरों ने आलमारी और कमरे की तलाशी लेकर नकद व जेवर की चोरी की है। समान गिरने की आवाज सुनकर जब बुजुर्ग महिला पीछे की तरफ पहुंचीं, तो उन्होंने सनी करमाली, पिंटू मुंडा और उनके साथियों को सामान लेकर भागते देखा। रोकने का प्रयास करने पर आरोपियों ने महिला के साथ हाथापाई भी की और वहां से फरार हो गए।
अलमारी से उड़ा लिए कीमती सामान
घर लौटने पर मनोज कुमार साहू ने देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा है। अलमारी देखने पर उन्हें पता चला कि चोर 12 लाख रुपये नकद, सोने के एक जोड़ा झुमका, चार जोड़ी कान की बाली, 10 जोड़ा चांदी का बेरा, सोने का कंगन, चांदी की चेन, सोने का फूल, दो जोड़ी अंगूठी, एक मांगटीका, एक सोने का हार, बजरंगबली के दो लॉकेट और एलआईसी का दस्तावेज भी ले गए हैं।

