Home » RANCHI NEWS: प्रशासक ने दिए बकाएदारों पर सख्ती के निर्देश, निगम के स्वामित्व वाली 122 दुकानों को किया जाएगा सील 

RANCHI NEWS: प्रशासक ने दिए बकाएदारों पर सख्ती के निर्देश, निगम के स्वामित्व वाली 122 दुकानों को किया जाएगा सील 

by Vivek Sharma
रांची नगर निगम में बैठक
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: रांची नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव की अध्यक्षता में शनिवार को निगम के वरीय पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। जिसमें नगर निगम द्वारा आवंटित भूमि और दुकानों का लंबे समय से मासिक किराया भुगतान नहीं करने वाले बकाएदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। प्रशासक द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया कि निगम की आय को प्रभावित करने वाले ऐसे मामलों में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी चिन्हित 122 बकाएदारों की दुकानों को सील करने की कार्रवाई युद्धस्तर पर शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि निगम के पदाधिकारी खुद फील्ड में जाकर कार्रवाई करें। पहले चरण में रांची नगर निगम 50,000 से अधिक राशि के बकायेदारों के विरूद्ध कार्रवाई शुरू करेगा।

वेंडर मार्केट में सुरक्षा और स्वच्छता पर जोर

प्रशासक ने निगम की टीम के साथ अटल स्मृति वेंडर मार्केट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रथम तल, द्वितीय तल, तृतीय तल और पार्किंग स्थल का अवलोकन किया। प्रशासक द्वारा स्पष्ट किया गया कि नगर निगम वेंडर्स की आजीविका की सुरक्षा के साथ-साथ नागरिकों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। उन्होंने मार्केट परिसर में आवश्यक मरम्मती कार्य शीघ्र शुरू करने हेतु इंजीनियरिंग शाखा को इस्टीमेट तैयार करने का निर्देश दिया। वेंडर्स और नागरिकों की सुविधा के लिए शौचालयों की नियमित सफाई एवं रखरखाव सुनिश्चित करने को कहा। वहीं अनाधिकृत कब्जाधारियों और बेतरतीब ढंग से लगाए गए दुकानों को हटाने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

सभी दुकानदारों को अपने आवंटित स्थल तक ही सीमित रहकर व्यवसाय संचालन करने, सड़क पर दुकान लगाने वाले आवंटित दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई के साथ आवंटन आवंटन रद्द करने को कहा गया। विशेष टीम गठित कर सभी दुकानों का सत्यापन और अवैध अतिक्रमण की पहचान कर हटाने के निर्देश दिए गए। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी सीसीटीवी कैमरे और लाइटों को एक्टिव रखने पर जो दिया गया। वेंडर मार्केट के मुख्य द्वार को पूर्णतः अतिक्रमण मुक्त रखने के अलावा खाली पड़ी शटर युक्त दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया। पार्किंग स्थल में नंबरिंग और मार्किंग का कार्य कराने को भी कहा गया।

नॉन ओवन बैग को बढ़ावा

सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प के रूप में नॉन ओवन बैग को बढ़ावा देने की दिशा में रांची नगर निगम ने विशेष पहल की है। ऐसे में सिंगल यूज प्लास्टिक की खरीद-बिक्री और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने को कहा गया है। इसे प्रभावी रूप से लागू करने के लिए जांच अभियान भी चलाया जा रहा है। नगर निगम के अधिकारियों ने शहरवासियों को सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प के रूप में पर्यावरण अनुकूल नॉन ओवन कैरी बैग अपनाने की अपील की है।

इस क्रम में नगर निगम की ओर शहर के दो स्थलों अटल स्मृति वेंडर मार्केट और नागा बाबा वेजिटेबल मार्केट में नॉन ओवन कैरी बैग प्रोडक्शन यूनिट लगाई जा रही है। प्रशासक ने डे-एनयूएलएम शाखा के पदाधिकारियों और एएलएफ के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की। उन्होंने कहा कि इसके लिए व्यापक स्तर पर जन-जागरूकता सुनिश्चित करना आवश्यक है। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को यूनिट के संचालन और मशीन से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। जनवरी से नॉन ओवन बैग का उत्पादन शुरू किया जाएगा।

Related Articles