Home » फूलों की कलाकृति से सजेगा जमशेदपुर, 35वें फ्लावर शो का गोपाल मैदान में होगा भव्य आयोजन

फूलों की कलाकृति से सजेगा जमशेदपुर, 35वें फ्लावर शो का गोपाल मैदान में होगा भव्य आयोजन

“फैली है फूलों की कलाकृति, यही है जमशेदपुर की संस्कृति”।

by Mujtaba Haider Rizvi
Flower Show Jamshedpur
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : जमशेदपुर में प्रकृति, कला और संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। हॉर्टिकल्चरल सोसाइटी जमशेदपुर की ओर से 35वीं वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी (फ्लावर शो) का आयोजन 28 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक गोपाल मैदान में किया जा रहा है। यह आयोजन न सिर्फ बागवानी प्रेमियों बल्कि आम नागरिकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र रहेगा।

इस वर्ष फ्लावर शो की थीम “टोपियरी” रखी गई है, जिसकी टैगलाइन है-

“फैली है फूलों की कलाकृति, यही है जमशेदपुर की संस्कृति”।
यह थीम फूलों की कलात्मक संरचना और जमशेदपुर की जीवंत सांस्कृतिक पहचान को दर्शाती है।

प्रदर्शनी का समय

  • 28 दिसंबर 2025: दोपहर 2:00 बजे से रात 9:00 बजे तक
  • 29 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026: प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से रात 9:00 बजे तक

सोमवार को फ्लावर शो को लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोसाइटी की अध्यक्ष सुमिता नुपुर, महासचिव डॉ. अनुराधा मोहापात्रा सहित सभी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।

प्रमुख आकर्षण

  • 10 प्रतियोगी वर्गों में 208 श्रेणियों की भव्य पुष्प प्रतियोगिता
  • फूलों की सजावट, टोपियरी आर्ट और नवाचारी डिज़ाइनों का प्रदर्शन
  • पुष्पीय, फलदार, सब्ज़ी, औषधीय एवं सजावटी पौधों की प्रदर्शनी
  • कोलकाता, भुवनेश्वर, रांची, पुणे, कालिम्पोंग सहित कई शहरों से बागवानी विशेषज्ञों की भागीदारी
  • 41 नर्सरी स्टॉल और लगभग 15 फूड स्टॉल

कार्यक्रमों का शेड्यूल

28 दिसंबर 2025

  • पुष्प प्रतियोगिता: सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक
  • उद्घाटन समारोह: दोपहर 3:30 बजे से 4:30 बजे तक

29 दिसंबर 2025

  • तकनीकी कार्यशाला: 11:00–12:30 एवं 2:30–4:00
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम: शाम 6:00–7:00

30 दिसंबर 2025

  • सिट एंड ड्रॉ प्रतियोगिता: सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक
  • तकनीकी कार्यशाला व सांस्कृतिक कार्यक्रम

31 दिसंबर 2025

  • पुरस्कार वितरण समारोह: शाम 4:00–5:00

1 जनवरी 2026

  • फ्लावर शो का समापन: रात 9:00 बजे

आयोजकों ने विश्वास जताया है कि यह फ्लावर शो झारखंड के लिए एक यादगार आयोजन सिद्ध होगा और नववर्ष का स्वागत प्रकृति की गोद में करने का अवसर प्रदान करेगा।

Also Read: बिना अभियोजन स्वीकृति भी IAS पूजा सिंघल पर चलेगा मनी लॉन्ड्रिंग ट्रायल, हाईकोर्ट ने की याचिका खारिज

Related Articles