Ghatshila (Jharkhand) : थाना क्षेत्र के काशीदा पंचायत अंतर्गत प्रेमनगर टोला के समीप मंगलवार की सुबह ट्रैक्टर पलटने से एक सबर किशोर की मौत हो गई। घटना के संबंध में गहनडीह गांव निवासी मृतक बोदा सबर के बड़े भाई चेपा सबर ने बताया कि लाल्टु गोराई के ट्रैक्टर पर राजेश सबर के साथ सुबह गया था। जाने के कुछ देर बाद उन्हे सूचना मिली कि ट्रैक्टर पलट जाने से बोदा सबर ट्रैक्टर के नीचे दबा हुआ है।
जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर को उठाकर निकाला गया शव
सूचना पर घाटशिला थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर को उठाकर मृतक बोदा सबर का शव निकाला गया। आनन-फानन में बाइक पर ही अनुमंडल अस्पताल घाटशिला पहुंचाया। अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर शंकर टुडू ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलते ही आदिम जनजाति उत्थान समिति के जिला अध्यक्ष लोविन सबर ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
मृतक की उम्र को लेकर भ्रम की स्थिति
मृतक की उम्र को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई हैं। चिकित्सक द्वारा बताया गया कि अस्पताल पहुंचाने वाले लोगों ने उसकी उम्र 22 वर्ष बताई है जबकि मृतक के भाई ने खुद को 19 साल का बताते हुए दावा किया कि उससे तीन वर्ष छोटा था। चेपा सबर के मां पिताजी जीवित नहीं है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपा जाएगा।
ट्रैक्टर मालिक पुलिस हिरासत में
हालांकि घटना के संबंध में पुलिस मामले की जांच कर रही है लिखित शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। ट्रैक्टर मालिक को पुलिस हिरासत में ले लिया है।

