Jamshedpur : चाकुलिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर शनिवार को दोपहर एक बड़ी दुर्घटना हो गई है। डाउन दिशा में जा रही गीतांजली एक्सप्रेस से कूदने की वजह से घाटशिला कॉलेज की छात्रा कविता नायक गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गई। कविता नायक चाकुलिया प्रखंड के लोहामालिया गांव की रहने वाली है।

बताया जा रहा है कि सेमेस्टर तीन की छात्रा कविता नायक अपनी सहेली पूजा नायक के साथ घाटशिला स्टेशन से ट्रेन पकड़ने के लिए निकली थी। दोनों गलती से गीतांजली एक्सप्रेस में सवार हो गईं। जब ट्रेन चाकुलिया स्टेशन से बिना रुके गुजरने लगी तो घबराहट में कविता नायक ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। इससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई।
घटना के बाद उसकी सहेली पूजा नायक ट्रेन में ही रह गई, जिसने तुरंत फोन कर कविता के परिजनों को हादसे की सूचना दी। ट्रैक के पास घायल अवस्था में पड़ी छात्रा को स्थानीय युवकों ने तत्परता दिखाते हुए टेंपो से चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल के एसआई करण सोरेन भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और घायल छात्रा की स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल छात्रा का इलाज जारी है और मामले की जानकारी रेलवे प्रशासन द्वारा ली जा रही है।

