Home » Jamshedpur Crime: एग्रिको सिग्नल के पास मोमोज खाने गए युवक पर जानलेवा हमला, चापड़ के वार से हुआ जख्मी

Jamshedpur Crime: एग्रिको सिग्नल के पास मोमोज खाने गए युवक पर जानलेवा हमला, चापड़ के वार से हुआ जख्मी

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के एग्रिको सिग्नल के पास सोमवार की रात उस समय सनसनी फैल गई, जब सड़क किनारे मोमोज खा रहे एक युवक पर चापड़ से हमला कर दिया गया। इस घटना में गोलमुरी गाढ़ा बासा निवासी चंदन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।गौरतलब है कि चंदन कुमार अपने तीन दोस्तों के साथ एग्रिको सिग्नल के पास मोमोज खाने गया था।

इसी दौरान बाइक पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे और एक अन्य युवक को जबरन उठाकर ले जाने का प्रयास करने लगे। इस घटना का चंदन ने विरोध किया और फौरन पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दी।सूचना मिलने पर सिदगोड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर वहां से भेज दिया।

पुलिस के जाने के बाद कुछ देर तक स्थिति सामान्य रही, लेकिन थोड़ी ही देर में हालात फिर बिगड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 10 से 12 की संख्या में युवक दोबारा मौके पर पहुंचे और चंदन को घेरकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।मारपीट के दौरान हमलावरों में से एक युवक ने चापड़ निकालकर चंदन पर हमला कर दिया। चापड़ का वार उसके दाहिने हाथ पर लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही खून से लथपथ हो गया।

घटना को अंजाम देने के बाद सभी हमलावर फरार हो गए।चंदन के साथ मौजूद दोस्तों और स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उसे तुरंत इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार उसके हाथ में गहरी चोट आई है।

इधर, सिदगोड़ा थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। घटना के बाद एग्रिको सिग्नल और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है।

Related Articles