Home » Jamshedpur Crime News Today : कपाली में पिस्टल के साथ रील बना कर धौंस जमा रहा था युवक, अवैध हथियार व कारतूस के साथ दबोचा गया

Jamshedpur Crime News Today : कपाली में पिस्टल के साथ रील बना कर धौंस जमा रहा था युवक, अवैध हथियार व कारतूस के साथ दबोचा गया

by Mujtaba Haider Rizvi
jamshedpur crime news todaye
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : जमशेदपुर के कपाली ओपी क्षेत्र में सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ रील बनाकर धौंस जमाने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार के नेतृत्व में की गई। पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध 7.65 एमएम पिस्टल (जिस पर यूएसए अंकित है) और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

गिरफ्तार युवक की पहचान कपाली क्षेत्र के हाशमी मोहल्ला का रहने वाला शेख इरफान है। उसकी उम्र करीब 19 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, आरोपी पिछले कुछ दिनों से अवैध हथियार के साथ वीडियो रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहा था, जिससे इलाके में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया था।

प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी की मंशा रंगदारी वसूली की थी। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि युवक को हथियार कहां से मिला, किसके इशारे पर वह इस तरह की गतिविधियों को अंजाम दे रहा था और उसके नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, स्थानीय लोगों ने कपाली पुलिस की सख्त कार्रवाई की सराहना की है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि झारखंड में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा।

Read Also- Jamshedpur News : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन में शुरू हुआ सियासी घमासान, आरके सिंह व बंटी आमने सामने, मामला पहुंचा थाने

Related Articles

Leave a Comment