Home » RANCHI SCHOOL NEWS: शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश, 2 दिन और बंद रहेंगे स्कूल 

RANCHI SCHOOL NEWS: शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश, 2 दिन और बंद रहेंगे स्कूल 

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: रांची में कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के विशेष बुलेटिन के आधार पर उपायुक्त ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत आदेश जारी किया है। इसके अनुसार जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी एवं निजी स्कूलों में KG से कक्षा 12वीं तक की कक्षाओं में पठन-पाठन कार्य 9 जनवरी से 10 जनवरी तक स्थगित रहेगा। यदि इस अवधि में किसी स्कूल में परीक्षा निर्धारित है तो परीक्षा का संचालन किया जा सकेगा। 10वीं और 12वीं की कक्षाओं का संचालन विद्यालय अपने विवेक से कर सकेंगे।

आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी निर्धारित समय पर स्कूल में उपस्थित रहेंगे तथा ई-विद्या वाहिनी में अनिवार्य रूप से उपस्थिति दर्ज करते हुए गैर-शैक्षणिक कार्यों का निष्पादन करेंगे। स्कूल प्रबंधन को आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

Related Articles

Leave a Comment