Home » International Dog Show Jamshedpur: जमशेदपुर में अंतरराष्ट्रीय डॉग शो का भव्य आगाज, 43 नस्लों के 326 श्वान बने आकर्षण का केंद्र

International Dog Show Jamshedpur: जमशेदपुर में अंतरराष्ट्रीय डॉग शो का भव्य आगाज, 43 नस्लों के 326 श्वान बने आकर्षण का केंद्र

इस तीन दिवसीय आयोजन में ऑबीडियंस ट्रायल्स, लैब्राडोर रिट्रीवर स्पेशलिटी शो, बीगल स्पेशलिटी शो और ऑल ब्रीड चैंपियनशिप शो जैसी प्रमुख प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।

by Reeta Rai Sagar
Jamshedpur Dog Show
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand): शहर में डॉग प्रेमियों के लिए बहुप्रतीक्षित 79वां, 80वां और 81वां इंटरनेशनल चैंपियनशिप डॉग शो शुक्रवार से शुरू हो गया। जमशेदपुर केनेल क्लब (JKC) की ओर से आयोजित यह तीन दिवसीय आयोजन 9 से 11 जनवरी 2026 तक जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के तीरंदाजी मैदान में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देशभर से आई 43 नस्लों के 326 डॉग्स अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।

जमशेदपुर के प्रतिष्ठित आयोजनों में से एक है डॉग शो : टीवी नरेंद्रन

जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर के डॉग शो की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन टाटा स्टील (Tata Steel) के सीईओ एवं प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने कैनल क्लब का ध्वजारोहण व चैंपियनशिप कप का अनावरण कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह डॉग शो जमशेदपुर के सबसे प्रतिष्ठित और लोकप्रिय आयोजनों में से एक है, जो डॉग प्रेमियों, प्रशिक्षकों और प्रजनकों को एक साझा मंच प्रदान करता है।

श्वानों ने गुलदस्ते से किया मुख्य अतिथि का अभिनंदन

उद्घाटन के बाद टाटा स्टील (Tata Steel) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) के प्रशिक्षित डॉग्स ने दांतों में गुलदस्ता दबाकर मुख्य अतिथि का अभिनंदन किया। इसके पश्चात डॉग्स ने हर्डल जंप, दीवार पार करने और अन्य साहसिक करतब दिखाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। कैनल क्लब की चेयरमैन रुचि नरेंद्रन ने क्लब के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि क्लब की स्थापना वर्ष 1977 में हुई थी और 1978 से लगातार डॉग शो का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि जमशेदपुर को 2014 और 2025 में राष्ट्रीय स्तर के डॉग शो की मेजबानी का गौरव प्राप्त हो चुका है।

विभिन्न प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

इस तीन दिवसीय आयोजन में ऑबीडियंस ट्रायल्स, लैब्राडोर रिट्रीवर स्पेशलिटी शो, बीगल स्पेशलिटी शो और ऑल ब्रीड चैंपियनशिप शो जैसी प्रमुख प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। शो में गोल्डन रिट्रीवर, रॉटवाइलर, डोबरमैन, लैब्राडोर, बीगल, जर्मन शेफर्ड के साथ-साथ तिब्बती मास्टिफ, चाउ-चाउ, डोगो अर्जेंटिनो, इंग्लिश सेटर जैसी दुर्लभ विदेशी नस्लें भी शामिल हैं, वहीं कंबाई, मुधोल हाउंड, पश्मी और राजा पालयम जैसी भारतीय नस्लें भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।

अंतरराष्ट्रीय निर्णायक कर रहे मूल्यांकन

डॉग शो में एफसीआई प्रमाणित अंतरराष्ट्रीय निर्णायक डॉग्स की शारीरिक बनावट, अनुशासन और प्रशिक्षण कौशल का मूल्यांकन कर रहे हैं। इस वर्ष जमशेदपुर के पालतू कुत्तों के लिए विशेष प्रतियोगिता भी आयोजित की गई है, जिसमें स्थानीय डॉग्स और प्रशिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। बड़ी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी के बीच यह आयोजन पूरे उत्साह और उल्लास के साथ जारी है।

Also Read: Jamshedpur BJP Politics : जमशेदपुर महानगर भाजपा अध्यक्ष की घोषणा अंतिम चरण में, संजीव सिन्हा का नाम चर्चा में

Related Articles

Leave a Comment