Home » RANCHI CRIME NEWS: अवैध हथियारों की डील से पहले पुलिस के हत्थे चढ़े 5 तस्कर, भारी मात्रा में हथियार व कारतूस बरामद

RANCHI CRIME NEWS: अवैध हथियारों की डील से पहले पुलिस के हत्थे चढ़े 5 तस्कर, भारी मात्रा में हथियार व कारतूस बरामद

by Vivek Sharma
RANCHI: रांची पुलिस ने हिन्दपीढ़ी में अवैध हथियार कारोबार का पर्दाफाश किया। 5 आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल, कट्टा, रिवॉल्वर और 110 जिंदा गोलियां बरामद।
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: रांची पुलिस ने अवैध हथियार खरीद-बिक्री के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। हिन्दपीढ़ी थाना क्षेत्र के बड़ी मस्जिद लेन रोड में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है। वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को सूचना मिली थी कि देर रात इलाके में अवैध हथियारों की डील होने वाली है। इसके बाद सिटी एसपी के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली और सदर के नेतृत्व में एक छापामारी दल गठित की गई। रात करीब 11:20 बजे जब पुलिस टीम बड़ी मस्जिद के पास पहुंची, तो एक संदिग्ध भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम मो. कबीर उर्फ बबलू उर्फ बोना बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक 9 एमएम पिस्टल, दो मैगजीन और 20 जिंदा गोलियां बरामद की गईं। वैध कागजात नहीं दिखा पाने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

बिहार से लाकर करते थे सप्लाई

पूछताछ में मो. कबीर ने खुलासा किया कि वह अपने सहयोगियों के साथ बिहार के कैमूर और मुंगेर से हथियार लाकर रांची में अपराधियों को सप्लाई करता है। उसके बयान के आधार पर पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर शाहनवाज आलम, मो. सैफ उर्फ शेरा, अनुज ठाकुर और अंकित कुमार को गिरफ्तार किया। इनके पास से फैक्ट्री मेड पिस्टल, तीन देशी कट्टा, एक छह चक्रिय देशी रिवॉल्वर और कुल 110 जिंदा गोलियां बरामद की गईं। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है और सभी के खिलाफ संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

READ ALSO: BREAKING NEWS RANCHI: रांची के मैकलुस्कीगंज में युवक को मारी पांच गोलियां, रिम्स रेफर

Related Articles

Leave a Comment