Home » Jamshedpur News: जमशेदपुर में वन विभाग का बड़ा एक्शन, सैकड़ों तोतों की तस्करी का खुलासा, दो तस्कर गिरफ्तार

Jamshedpur News: जमशेदपुर में वन विभाग का बड़ा एक्शन, सैकड़ों तोतों की तस्करी का खुलासा, दो तस्कर गिरफ्तार

by Mujtaba Haider Rizvi
वन विभाग ने तस्करी कर लाए गए तोते जमशेदपुर में पकडे।
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : जमशेदपुर में वन विभाग ने वन्यजीव तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। वन विभाग ने सैकड़ों तोतों की तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए दो तस्करों को दबोच लिया है। रविवार शाम साकची गोलचक्कर के पास की गई इस कार्रवाई में 100 से अधिक तोतों को जब्त कर लिया गया। सोमवार को गिरफ्तार दो तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोलकाता से अवैध रूप से तोते जमशेदपुर लाए जा रहे हैं। इन्हें साकची समेत आसपास के इलाकों में बेचने की योजना है। सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने साकची गोलचक्कर के पास एक ऑटो को रोका। तलाशी के दौरान ऑटो में रखी एक पेटी से बड़ी संख्या में तोते बरामद किए गए।

मौके से पकड़े गए दोनों आरोपी तोता तस्करी में सीधे तौर पर शामिल बताए जा रहे हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि कोलकाता से और भी तोते जमशेदपुर लाए गए हैं, जिन्हें अलग-अलग इलाकों में छिपाकर रखा गया है। इसके बाद वन विभाग की टीम आरोपियों को साथ लेकर अन्य स्थानों पर भी छापेमारी कर रही है।

इस संबंध में डीएफओ सबा आलम अंसारी ने बताया कि जब्त किए गए सभी तोते कोलकाता से लाए गए थे। उन्होंने कहा कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और आगे और भी तोतों की बरामदगी की संभावना है। वन विभाग ने आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Read also Palamu Road Accident : पलामू सड़क हादसा : स्कॉर्पियो ने बाइक सवारों को कुचला, दो की मौत

Related Articles

Leave a Comment