Home » Seraikela News : कपाली ओपी में तैनात हवलदार का अचानक कुचाई स्थित पैतृक आवास पर निधन, पोस्टमार्टम से पता चलेगा मृत्यु का कारण

Seraikela News : कपाली ओपी में तैनात हवलदार का अचानक कुचाई स्थित पैतृक आवास पर निधन, पोस्टमार्टम से पता चलेगा मृत्यु का कारण

by Mujtaba Haider Rizvi
Seraikela News
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Seraikela : कपाली थाना में तैनात हवलदार सागर हेंब्रम की रविवार की रात कुचाई स्थित उनके पैतृक आवास पर अचानक मौत हो गई। बताते हैं कि देर रात उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। परिजनों को उन्हें अस्पताल तक ले जाने का भी मौका नहीं मिला। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

अभी यह नहीं पता चल पाया है कि हवलदार की क्या तबीयत खराब हुई थी। परिजन भी कुछ समझ नहीं पाए। बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चलेगा कि हवलदार की मौत का असली कारण क्या है।

इस अप्रत्याशित घटना से परिजनों के साथ-साथ पुलिस विभाग में भी शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक की पत्नी विषंगी हेंब्रम ने बताया कि हवलदार सागर हेंब्रम कुछ दिनों की छुट्टी पर अपने घर कुचाई आए हुए थे। रात के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और इलाज का मौका भी नहीं मिल सका। फिलहाल मौत के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है।

घटना की जानकारी मिलते ही कुचाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सरायकेला भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

हवलदार सागर हेंब्रम अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र और चार पुत्रियों को छोड़ गए हैं। उनके निधन पर पुलिस विभाग के अधिकारियों और सहकर्मियों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

Read Also- Jamshedpur News : जमशेदपुर बना वन्यजीव तस्करी का हब, 70 तोतों के साथ एक मोर पंख व हिरण की सींग बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Comment