Home » Jamshedpur News: टाटा मोटर्स में अब होगी ग्रेड रीविजन वार्ता, उपचुनाव और आमसभा पर भी जल्द फैसला

Jamshedpur News: टाटा मोटर्स में अब होगी ग्रेड रीविजन वार्ता, उपचुनाव और आमसभा पर भी जल्द फैसला

मनोज सिंह और सैयद मुनव्वर के रिटायरमेंट के बाद टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन में कमेटी मेंबर के दो पद रिक्त

by Reeta Rai Sagar
Jamshedpur TATA motors
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur: यूनियन की कमेटी मीटिंग में सर्वसम्मति से महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद और महामंत्री आरके सिंह को आगामी ग्रेड रीविजन को लेकर प्रबंधन से वार्ता करने के लिए अधिकृत किया गया है। यह जानकारी यूनियन के सलाहकार प्रवीण सिंह ने सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान दी।

प्रवीण सिंह ने बताया कि यूनियन के दो कमेटी मेंबर मनोज शर्मा और सैयद मुनव्वर के सेवानिवृत्त होने के कारण कार्यकारिणी के दो पद रिक्त हो गए हैं। इन रिक्त पदों को भरने के लिए उपचुनाव कराने का निर्णय लिया गया है। उपचुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराने हेतु पूर्व चुनाव संचालन समिति में शामिल पर्यवेक्षक एवं चार सदस्यीय कमेटी को ही पुनः जिम्मेदारी सौंपी गई है।

उन्होंने यह भी कहा कि यूनियन की वार्षिक आमसभा (जनरल बॉडी मीटिंग) आयोजित करने को लेकर भी शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। प्रेस वार्ता में अनिल शर्मा और प्रकाश विश्वकर्मा भी उपस्थित थे।

सोमवार सुबह 10 बजे से यूनियन की कमेटी मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, महामंत्री आरके सिंह, सलाहकार प्रवीण सिंह सहित तमाम यूनियन पदाधिकारी और कमेटी मेंबर मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता शशि भूषण प्रसाद ने की, जबकि संचालन अशोक उपाध्याय ने और धन्यवाद ज्ञापन एस.एन. सिंह ने किया। अध्यक्ष की अनुमति के बाद बैठक की कार्रवाई शुरू हुई, जिसमें महामंत्री आरके सिंह ने विषय प्रवेश कराया। राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन हुआ।

बैठक में सेवानिवृत्त कमेटी मेंबर के स्थान पर उपचुनाव, आगामी ग्रेड रीविजन पर मजदूरों के सुझाव, वार्षिक आमसभा, आगामी 3 मार्च को वृहद रक्तदान शिविर एवं टाटा साहब की मूर्ति के अनावरण, साथ ही मूर्ति निर्माण में प्रत्येक मजदूर की भागीदारी सुनिश्चित करने जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।

Also Read: Jamshedpur News : जमशेदपुर बना वन्यजीव तस्करी का हब, 70 तोतों के साथ एक मोर पंख व हिरण की सींग बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Comment