चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। बड़बिल से चाईबासा बाईपास होते हुए जमशेदपुर जा रही मां पार्वती बस की एक मालवाहक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस के एसी कोच के बाएं हिस्से की सभी खिड़कियों के शीशे चकनाचूर हो गए और टूटे शीशे सीटों व सड़क पर बिखर गए।
संजोग यह रहा कि घटना के समय बस में सवार यात्रियों को कोई गंभीर चोट नहीं आई। ड्राइवर की सतर्कता और सूझबूझ से करीब 50 यात्रियों की जान बच गई। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को सामान्य कराया। यात्रियों को वैकल्पिक बस की व्यवस्था कर जमशेदपुर के लिए रवाना किया गया। हालांकि हादसे के बाद कुछ समय तक सड़क पर यातायात बाधित रहा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है

