Home » Jamshedpur Crime: जमशेदपुर के कारोबारी गांधी परिवार के कनिष्क गांधी रहस्यमय ढंग से लापता, कांदरबेड़ा के पास मिली कार

Jamshedpur Crime: जमशेदपुर के कारोबारी गांधी परिवार के कनिष्क गांधी रहस्यमय ढंग से लापता, कांदरबेड़ा के पास मिली कार

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : शहर के प्रतिष्ठित कारोबारी गांधी परिवार के बेटे मंगलवार को एसिया के उपाध्यक्ष देवांग गांधी के बेटे कैरव‌ उर्फ कनिष्क गांधी के रहस्यमय ढंग से लापता होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। कनिष्क गांधी सीएच एरिया के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि कनिष्क करीब 12 बजे घर से निकले थे, लेकिन इसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया।

परिजनों ने काफी देर तक खुद खोजबीन की, लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस देर रात तक मामले की जांच कर रही है। उनके मोबाइल नेटवर्क लास्ट लोकेशन सोनारी में बताया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि या तो उनका अपहरण कर लिया गया है या फिर कोई और अनहोनी हुई है।

कैरव ने घर पर बताया था कि वह बिष्टुपुर एसबीआई जाएंगे। इसके बाद आदित्यपुर अपने एंपायर आटो कंपनी जाएंगे। दोपहर बाद तकरीबन दो बजे तक कैरव हमेशा लंच करने घर आते थे। जब वह दो बजे तक घर नहीं आए तो परिजनों को चिंता हुई। फोन लगाया तो वह स्विच आफ था।‌ इसके बाद, पुलिस तक मामला पहुंचा।

जांच के क्रम में चांडिल थाना क्षेत्र के कांदरबेड़ा स्थित सिल्वर सैंड रिजॉर्ट के पास कैरव की कार लावारिस हालत में बरामद हुई। कार की चाबी लगी हुई थी। उनका फोन भी नजदीक में ही मिला। सुनसान इलाके में खड़ी गाड़ी को देखकर आशंका जताई जा रही है कि जान-बूझकर वाहन को वहां छोड़ा गया है, ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके। हालांकि, कार में किसी तरह के संघर्ष के स्पष्ट निशान नहीं मिले हैं, लेकिन कनिष्क गांधी का अब तक कोई पता नहीं चल सका है।

पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है। साथ ही आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कनिष्क वहां तक कैसे पहुंचे और उसके बाद कहां गए।

परिजन अनहोनी की आशंका से डरे हुए हैं और पुलिस से जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि हर पहलू से जांच की जा रही है और जल्द ही किसी नतीजे पर पहुंचने की कोशिश की जाएगी।

Related Articles

Leave a Comment