Jamshedpur : जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। यह घटना 14 जनवरी की रात करीब 10 बजे की है, जब पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के इरादे से हुरलुंग की ओर घूम रहा है। सूचना के आधार पर बिरसानगर थाना में सनहा दर्ज कर वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक नगर की अगुवाई में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। टीम ने हुरलुग क्षेत्र में घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम अजय सिंह उर्फ अजय बाल्मिकी उर्फ मोटा है। उसकी उम्र करीब 29 वर्ष है। वह बिजनौर जिला के मंडावली थाना क्षेत्र के मिरगीपुर गोपालपुर का रहने वाला है।
तलाशी के दौरान उसके पास से कमर में खोंसा हुआ एक देशी कट्टा, दो जिंदा गोली और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। कड़ाई से पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह पहले सरायकेला के एक होटल में काम करता था और वहीं से लूट व डकैती की घटनाओं में शामिल रहा है। उसने यह भी बताया कि 10 नवंबर 2025 को परसुडीह थाना क्षेत्र के जोन नंबर 11 स्थित विश्वकर्मा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड कार्यालय में हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।
पुलिस के अनुसार आरोपी का आपराधिक इतिहास भी रहा है और इससे पहले भी आर्म्स एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं। इस कार्रवाई में बिरसानगर थाना के सशस्त्र बल की भी अहम भूमिका रही। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह मामला झारखंड के जमशेदपुर जिले से जुड़ा हुआ है।
Read also Jamshedpur News : मानगो बनेगा नया पुलिस अनुमंडल, उच्चस्तरीय समिति ने दी स्वीकृति

