Palamu : पलामू के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (MMCH) के नेत्र विभाग में गुरुवार से अत्यधिक फेको मशीन के जरिए मोतियाबिंद ऑपरेशन की शुरुआत कर दी गई है। इस मशीन के चालू होने से गरीब और जरूरतमंद मरीजों को राहत मिलेगी। इनका आधुनिक इलाज मुफ्त में उपलब्ध हो सकेगा।

60 लाख में खरीदी गई है मशीन
इस मशीन की खरीद पर सरकार ने 60 लाख रुपया खर्च किया है। नेत्र विशेषज्ञों का कहना है कि फेको मशीन से मोतियाबिंद का ऑपरेशन बेहद छोटे चीरे के जरिए कर दिया जाता है। इससे मरीज को कम दर्द होता है। ऑपरेशन के बाद आंखों की रोशनी भी जल्दी वापस आ जाती है। मरीज को लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती रहने की जरूरत नहीं पड़ती।
मरीजों का बचेगा ₹80 हजार रुपया
निजी अस्पतालों में फेको मशीन से मोतियाबिंद ऑपरेशन कराने में एक मरीज का 70 हजार रुपए से 80 हजार रुपया तक का खर्च आता है। एमएमसीएच में यह मशीन आ जाने से गरीबों का यह पैसा बचेगा और उनका मुफ्त इलाज हो सकेगा। एमएमसीएच के नेत्र विभागाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने कहा कि फेको मशीन आ जाने से अब सुविधा और बेहतर होगी। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि इस सुविधा के शुरू हो जाने से पलामू जिले और आसपास के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।

