Home » RANCHI NEWS: गणतंत्र दिवस समारोह का फुल ड्रेस रिहर्सल, जानें ज्वाइंट ब्रीफिंग में क्या कहा डीसी-एसएसपी ने 

RANCHI NEWS: गणतंत्र दिवस समारोह का फुल ड्रेस रिहर्सल, जानें ज्वाइंट ब्रीफिंग में क्या कहा डीसी-एसएसपी ने 

कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश से पूर्व उचित फ्रीस्किंग सुनिश्चित की जाए तथा सुरक्षा मानकों का सख्ती से हो पालन

by Vivek Sharma
कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश से पूर्व उचित फ्रीस्किंग सुनिश्चित की जाए तथा सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: रांची के मोरहाबादी मैदान में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के राज्यस्तरीय समारोह की तैयारियों को लेकर 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया। फुल ड्रेस रिहर्सल उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री और वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन की देखरेख में किया गया। रिहर्सल के दौरान गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों को रियल टाइम बेसिस पर दोहराया गया, ताकि समारोह के दौरान किसी भी प्रकार की  से बचा जा सके। उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड का निरीक्षण करते हुए मार्च पास्ट की सलामी ली गई। इस दौरान परेड में शामिल सभी टुकड़ियों को संबोधित करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।

प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की ब्रीफिंग

फुल ड्रेस रिहर्सल के बाद समारोह में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग आयोजित की गई। ब्रीफिंग के दौरान जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अपर जिला दंडाधिकारी रांची द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह के लिए जारी संयुक्त आदेश के संबंध में सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को विस्तृत जानकारी दी गई।

समन्वय के साथ कार्य करें

संयुक्त ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को समय पर अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित होकर सौंपे गए दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों के बीच बेहतर समन्वय आवश्यक है। उपायुक्त ने झांकियों के निर्धारित समय-सीमा में प्रदर्शन, मेडिकल व्यवस्था की सुदृढ़ता तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने का निर्देश दिये।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष निर्देश

वरीय पुलिस अधीक्षक ने समारोह के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बलों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश से पूर्व उचित फ्रीस्किंग सुनिश्चित की जाए तथा सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन हो। उप विकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवनिया ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर झांकियों के सुचारू एवं अनुशासित प्रदर्शन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

परेड में भाग लेने वाले प्लाटून

भारतीय सेना

सी.आई.एस.एफ.

सी.आर.पी.एफ.

आई.टी.बी.पी.

झारखंड जगुआर

जे.ए.पी.-1

 जे.ए.पी.-2

डी.ए.पी. (पुरुष)

डी.ए.पी. (महिला)

एस.एस.बी.

छत्तीसगढ़ पुलिस

जे.ए.पी.-10 (महिला बटालियन)

होमगार्ड

एन.सी.सी. (गर्ल्स)

एन.सी.सी. (ब्वॉयज)

समारोह में बैंड पार्टियां करेंगी परफॉर्म 

आर्मी

जे.ए.पी.-1

होमगार्ड

जे.ए.पी.-10 (महिला)

READ ALSO: Ghatshila ROB Accident : आरओबी की मापी के दौरान करंट लगने से झुलस गया डंपर चालक, जानें क्या हुआ इसके बाद

Related Articles

Leave a Comment