गुमला : लापरवाही और तेज रफ्तार आए दिन लोगों की जान ले रही हैं। इसके बावजूद लोग वाहन चलाते समय संभल नहीं रहे हैं। सड़क हादसों पर काबू पाने के लिए प्रशासन की ओर से जागरूक भी किया जा रहा है। इसका भी असर होता नहीं दिख रहा है। ताजा उदाहरण शुक्रवार की शाम को गुमला में देखने को मिला जब घूमने निकले तीन दोस्तों के लिए मसूरिया डैम से वापसी का सफर जानलेवा साबित हुआ।
दो की मौत, एक लड़ रहा जिंदगी के लिए जंग
गुमला जिले के दोदांग गांव के पास एक खतरनाक मोड़ पर तेज रफ्तार बाइक असंतुलित हो गई। इससे बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीसरा जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। मृतकों की पहचान अलबर्ट एक्का और छोटू उरांव के रूप में की गई है। अलबर्ट बिशुनपुर और छोटू नवाटोली इलाके के रहने वाले थे।
Gumla Road Accident : तेज रफ्तार बनी मौत का कारण
जानकारी के अनुसार, तीनों युवक मसूरिया डैम घूमने गए थे और वहां से वापस अपने गांव लौट रहे थे। घाघरा-गुमला मार्ग पर दोदांग के पास एक तीखा मोड़ है, जहां अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक की रफ्तार तेज थी और मोड़ के कारण चालक संतुलन नहीं बना सका, जिससे यह दुर्घटना हुई।
हादसे के बाद भाग निकले साथी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक के पीछे से कुछ अन्य दोस्त भी अलग वाहन से आ रहे थे। हादसे के बाद वे दुर्घटनाग्रस्त बाइक को लेकर मौके से फरार हो गए और घायल युवकों को वहीं छोड़ दिया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने तीनों को पहुंचाया अस्पताल
स्थानीय लोगों की सूचना पर घाघरा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में इलाज के दौरान बिशुनपुर निवासी अलबर्ट एक्का और सातो नवाटोली निवासी छोटू उरांव को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, घाघरा प्रखंड के ग्राम आदर निवासी दीपक भगत की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज जारी है।
Gumla Road Accident : जांच में जुटी पुलिस
घाघरा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है और फरार साथियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित ड्राइविंग करने की अपील की है, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

