Home » RANCHI NEWS: रांची में गणतंत्र दिवस को लेकर चाक-चौबंद सुरक्षा, 1500 अतिरिक्त जवान तैनात, ट्रैफिक में ये किया गया बदलाव

RANCHI NEWS: रांची में गणतंत्र दिवस को लेकर चाक-चौबंद सुरक्षा, 1500 अतिरिक्त जवान तैनात, ट्रैफिक में ये किया गया बदलाव

पांच क्विक रिस्पॉन्स टीम में 200 जवान शामिल, चार टियर गैस पार्टियां भी अलर्ट मोड पर

by Vivek Sharma
एसएसपी ने की ब्रीफिंग
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी रांची में सुरक्षा के व्यापक और कड़े इंतजाम किए गए हैं। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए शहर के संवेदनशील और चिह्नित क्षेत्रों में 1500 अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। सभी थाना प्रभारियों को लॉज, हॉस्टल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और प्रमुख बाजारों में सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। पुलिस ने राजधानी के लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

पुलिस प्रशासन ने पीसीआर और पेट्रोलिंग वाहनों को लगातार भ्रमणशील रहने को कहा है। आपात स्थिति से निपटने के लिए पांच क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) तैयार हैं, जिनमें लगभग 200 जवान शामिल किए गए हैं। इसके साथ ही चार टियर गैस पार्टियां भी अलर्ट मोड पर रहेंगी। जो जरूरत पड़ने पर मूव करेगी। 

4 आईपीएस की ड्यूटी

रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर शहर में सुरक्षा बढ़ाई गई है। मोरहाबादी मुख्य आयोजन स्थल और उसके आसपास के क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। यहां 40 से अधिक ड्रॉप गेट लगाए गए हैं, जहां सुरक्षा बलों की तैनाती रहेगी और बिना अनुमति किसी भी वाहन को आगे जाने की इजाजत नहीं होगी। मोरहाबादी में 700 जवान तैनात रहेंगे। सुरक्षा निगरानी के लिए चार आईपीएस अधिकारी, छह डीएसपी और 17 इंस्पेक्टरों की भी ड्यूटी लगाई गई है।

ट्रैफिक में किया गया बदलाव

26 जनवरी को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक शहर में बड़े वाहनों की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। विभिन्न दिशाओं से आने वाले भारी वाहनों के लिए अलग-अलग स्थानों तक ही आवाजाही की अनुमति होगी। मोरहाबादी क्षेत्र की ओर निजी वाहनों का प्रवेश भी प्रतिबंधित रहेगा, केवल पासधारी वाहनों को अनुमति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कांके की ओर से रांची आने वाले बड़े वाहन बोड़या तक, चाईबासा से खूंटी होकर आने वाले वाहन बिरसा चौक, गुमला-सिमडेगा से आने वाले वाहन कटहल मोड़ और आईटीआई तक ही जा सकेंगे। वहीं, जमशेदपुर की ओर से आने वाले बड़े वाहन दुर्गा सोरेन चौक और सदाबहार चौक तक सीमित रहेंगे।

वहीं पतरातु से रांची आने वाले बड़े वाहन लॉ यूनिवर्सिटी तक, तिलता चौक रिंग रोड से पिस्का मोड़ की ओर आने वाले वाहन पंडरा बाजार तक ही जा सकेंगे। मोरहाबादी क्षेत्र की ओर निजी वाहनों के परिचालन पर भी रोक रहेगी। केवल पासयुक्त वाहनों को ही आयोजन स्थल की ओर आने-जाने की अनुमति दी जाएगी।

READ ALSO : Gumla Road Accident : मसूरिया डैम की सैर बनी आखिरी यात्रा, गुमला में बाइक हादसे में दो युवकों की मौत

Related Articles

Leave a Comment