Home » RANCHI RSS NEWS: जनजातीय संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, जानें कितने लोगों से कर रहे संवाद

RANCHI RSS NEWS: जनजातीय संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, जानें कितने लोगों से कर रहे संवाद

क्षेत्र संघचालक देवव्रत पाहन और प्रांत संघचालक सच्चिदानंद लाल अग्रवाल भी मंच पर मौजूद

by Vivek Sharma
रांची में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जनजातीय संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों से संवाद कर संगठनात्मक बैठकों में लिया भाग।
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत दो दिवसीय झारखंड दौरे पर रांची पहुंचे है। शनिवार को अपने प्रवास के दौरान वह संगठनात्मक बैठकों में भाग लेने के लिए पहुंचे और जनजातीय समाज के प्रतिनिधियों के साथ संवाद शुरू किया। आरएसएस पदाधिकारियों ने बताया कि इस दौरे का प्रमुख उद्देश्य आदिवासी समाज के साथ विचार-विमर्श और आपसी संवाद को मजबूत करना है। आरएसएस की ओर से आयोजित ‘जनजातीय संवाद’ कार्यक्रम में समाज के प्रमुख लोगों सहित सैंकड़ों आमंत्रित लोग उपस्थित है। कार्यक्रम में आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे। मोहन भागवत के साथ क्षेत्र संघचालक देवव्रत पाहन और प्रांत संघचालक सच्चिदानंद लाल अग्रवाल भी मंच पर मौजूद है। आज शाम को पटना के लिए रवाना होंगे।

Related Articles

Leave a Comment