Home » RANCHI JMM NEWS: झामुमो महासचिव ने भाजपा पर लगाया आरोप, पीएम मोदी को लेकर कही ये बात

RANCHI JMM NEWS: झामुमो महासचिव ने भाजपा पर लगाया आरोप, पीएम मोदी को लेकर कही ये बात

भाजपा और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के आरोपों पर किया जोरदार पलटवार

by Vivek Sharma
binod pandey jmm
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के महासचिव विनोद पांडेय ने भाजपा और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के आरोपों पर जोरदार पलटवार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा को पहले अपने दोहरे मापदंडों पर जवाब देना चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार विदेश यात्रा करते हैं, तो उसे देश का गौरव और कूटनीतिक सफलता बताया जाता है। लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विदेश यात्रा पर भाजपा सवाल खड़ा करती है। विनोद पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विदेश यात्रा पूरी तरह राज्यहित में है। जिसका उद्देश्य झारखंड में निवेश आकर्षित करना, रोजगार सृजन करना और राज्य को वैश्विक मंच पर स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि भाजपा जानबूझकर इसे गलत तरीके से पेश कर रही है।

बीजेपी के पास नहीं है मुद्दे

महासचिव ने स्पष्ट किया कि गणतंत्र दिवस का आयोजन पूरे सम्मान के साथ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर विदेश यात्रा गलत है, तो यह नियम सभी पर समान रूप से लागू होना चाहिए। भाजपा की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि उनके पास ठोस मुद्दे नहीं बचे हैं। इसलिए वह अनावश्यक बयानबाजी कर रही है। उन्होंने दोहराया कि हेमंत सोरेन सरकार आदिवासी हित, सामाजिक न्याय, कानून-व्यवस्था और रोजगार सृजन के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। जनता भाजपा की राजनीति को समझ चुकी है और आने वाले समय में इसका जवाब देगी।

READ ALSO: JHARKHAND NEWS: रॉयल स्कूल ऑफ माइंस इम्पीरियल कॉलेज लंदन पहुंचे सीएम, बोले-झारखंड में खोलेंगे सेंटर आफ एक्सीलेंस

Related Articles

Leave a Comment