Dhanbad : गणतंत्र दिवस के मौके पर रणधीर वर्मा स्टेडियम में सोमवार को जिला स्तरीय समारोह देशभक्ति के रंग में रंगा रहा। परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और झांकियों के बीच राइफल क्लब द्वारा लगाया गया खास स्टॉल खेल प्रेमियों और युवाओं के लिए खास आकर्षण का सेंटर बना रहा।

इस स्टॉल के जरिए लोगों को राइफल और पिस्टल शूटिंग से जुड़ी आधुनिक सुविधाओं, प्रशिक्षण प्रणाली और इस खेल में करियर की संभावनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। राइफल क्लब के सदस्य मृत्युंजय राय ने बताया कि खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और युवाओं को शूटिंग से जोड़ने के लिए पहली बार गणतंत्र दिवस समारोह में इस तरह का स्टॉल लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि आईआईटी-आईएसएम परिसर में राइफल और पिस्टल शूटिंग के लिए अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध है, जहां 8 से 10 वर्ष के बच्चों से लेकर सभी आयु वर्ग के इच्छुक लोगों को प्रशिक्षण दिया जाता है। राष्ट्रीय स्तर के अनुभवी कोच खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करते हैं, जिससे वे राज्य और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
मृत्युंजय राय ने कहा कि शूटिंग केवल एक खेल ही नहीं, बल्कि एक बेहतर करियर विकल्प भी है। मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स कोटे के तहत सरकारी व निजी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर मिलते हैं।
वहीं, राष्ट्रीय खिलाड़ी राजेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि स्टॉल में 10 मीटर रेंज की राइफल और पिस्टल प्रदर्शित की गई हैं, जिनका उपयोग राज्य व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में किया जाता है। पुरानी और आधुनिक दोनों तरह के हथियारों का प्रदर्शन कर लोगों को तकनीकी बदलावों से भी परिचित कराया गया।
राइफल क्लब द्वारा आईआईटी-आईएसएम परिसर में नियमित प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाते हैं, जिससे झारखंड के युवा शूटिंग खेल में आगे बढ़कर राज्य और देश का नाम रोशन कर सकें।

