Home » Jharkhand Income tax Survey: रांची व जमशेदपुर सहित कई जिलों में बाबा राइस मिल के ठिकानों पर आयकर विभाग ने बोला धावा

Jharkhand Income tax Survey: रांची व जमशेदपुर सहित कई जिलों में बाबा राइस मिल के ठिकानों पर आयकर विभाग ने बोला धावा

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : आयकर विभाग ने झारखंड के कई जिलों में बाबा राइस मिल के ठिकानों पर गुरुवार को सुबह-सुबह धावा बोल दिया। आयकर विभाग ने रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग सहित विभिन्न जिलों में बाबा राइस मिल के ठिकानों पर कागजातों की जांच शुरू कर दी है। जमशेदपुर में जुगसलाई के नया बाजार निवासी कारोबारी संजय अग्रवाल के आवास पर सर्वे का काम चल रहा है।

उनके सीएच एरिया स्थित आवास पर भी सर्वे किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि संजय अग्रवाल के चावल कारोबार को लेकर यह सर्वे हो रहा है। बिहार में औरंगाबाद में भी सर्वे किया जा रहा है। महराजगंज रोड स्थित धान कारोबारी विश्चजीत जायसवाल के आवास पर भी आयकर विभाग की टीम सर्वे करने पहुंची है।

यह सर्वे इसलिए की जा रही है कि अक्सर कंपनियां अपनी आमदनी कम करके दिखाती हैं। ऐसे में आयकर विभाग जांच-पड़ताल कर उनके दस्तावेज खंगालता है।

इसी को लेकर यह सर्वे चल रहा है। नए साल में आयकर विभाग का झारखंड में यह पहला सर्वे है। सर्वे में बाबा राइस मिल के ठिकानों पर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि बिहार के भी कुछ जिलों में भी सर्वे हो रहा है।

Related Articles

Leave a Comment