Home » RIMS RANCHI NEWS : रिम्स में सफाई कर्मियों ने की हड़ताल, मांग रहे बकाया पेमेंट

RIMS RANCHI NEWS : रिम्स में सफाई कर्मियों ने की हड़ताल, मांग रहे बकाया पेमेंट

महीने से नहीं मिला वेतन, पीएफ की राशि भी 8 माह से जमा नहीं कराया प्रबंधन ने

by Vivek Sharma
RANCHI: रिम्स रांची में सफाई कर्मियों की हड़ताल, 2 महीने का वेतन बकाया और 8 माह से पीएफ जमा नहीं होने से काम ठप, कैंपस में गंदगी फैली।
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI : झारखंड की राजधानी रांची स्थित रिम्स में शुक्रवार को सफाई कर्मियों ने हड़ताल कर दी है। अपने बकाया पेमेंट की मांग को लेकर सफाई कर्मियों ने काम बंद कर दिया है। जिससे कि कैंपस में गंदगी पसर गई है। सफाई कर्मियों का कहना है कि उन्हें बकाया पेमेंट का भुगतान नहीं किया गया है। इस बीच प्रबंधन ने नई एजेंसी को काम सौंप दिया है। वही नई एजेंसी स्टाफ भी बदलने की तैयारी में है। इसका भी विरोध सफाई कर्मी कर रहे हैं। बता दें कि 200 सफाई कर्मी अन्नपूर्णा यूटिलिटी सर्विस के है। ये एजेंसी लंबे समय से रिम्स में सफाई का काम कर रही थी। 

सफाई कर्मियों का आरोप है कि प्रबंधन ने उन्हें 2 महीने का पेमेंट नहीं दिया है। इसके अलावा 8 महीने से पीएफ की राशि भी जमा नहीं कराई गई है। जिससे सफाईकर्मियों को पैसे की हेराफेरी का डर सता रहा है। उन्हें यह समझ नहीं आ रहा है कि वे क्या करें। ऐसे में उन्होंने हड़ताल का रास्ता चुना है। सफाई कर्मियों का यह भी कहना है कि पहले उनका बकाया चुका दिया जाए। इसके बाद दूसरी एजेंसी को काम दे दे तो उन्हें कोई परेशानी नहीं है। 

एजेंसी के सुपरवाइजर ने बताया कि हॉस्पिटल एरिया में काम चल रहा है। लेकिन कैंपस और हॉस्टल एरिया मैं सफाई बंद है। साथ ही बताया कि बकाया पेमेंट 2 महीने से अधिक का है और प्रबंधन ने काम नई एजेंसी को दे दिया है। पीएफ के हिसाब में भी गड़बड़ी है। उसको भी क्लियर करने की जरूरत है।

READ ALSO: http://जमशेदपुर पुलिस का ‘आपरेशन लंगड़ा’ : कैरव अपहरण कांड के तीन आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, सिपाही की कार्बाइन छीन भाग रहे थे : Jamshedpur Police Encounter

Related Articles

Leave a Comment