Jamshedpur : सोनारी थाना क्षेत्र के एयरपोर्ट चौक के पास 28 जनवरी को हुए बवाल के मामले में पुलिस ने शनिवार को केस दर्ज कर लिया है। यहां दो पक्षों में बवाल हुआ था। दोनों पक्षों की तरफ से केस दर्ज किया गया है। केस दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। मामले की जांच की जा रही है।

बताया जा रहा है कि सोनारी एयरपोर्ट चौक के पास सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान कलिंगा पूजा समिति और तरुण बाल संघ के युवकों के बीच मारपीट हो गई थी। कलिंगा पूजा समिति का आरोप है कि तरुण बाल संघ के युवकों ने उन पर जानलेवा हमला किया और महिलाओं से छेड़छाड़ भी की। इस मामले में राहुल जाल के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। राहुल जाल सोनारी के संबलपुरिया बस्ती के रहने वाले हैं। उनके आवेदन पर तरुण बाल संघ के सुजल साहू जयंतो जाल, निखिल, रवि, दिवांशु कर्मकार, आर महतो, खट्टा, प्रेम, आशीष ठाकुर, तनु, सनी, पोल्टा और लगभग 25 अज्ञात युवकों पर केस दर्ज किया गया है।
जबकि, तरुण बाल संघ की तरफ से सोनारी के खूंटाडीह के रहने वाले जयंतो जाल के आवेदन पर कलिंगा पूजा समिति के रोशन सेनापति, ऋषि सेनापति, गुल्लू महानंद, सिद्धार्थ महानंद, सत्यम, समीर, आर्यन, टन्नी, गोकुल उर्फ राहुल जाल और सूर्यकांत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है। सभी आरोपी संबलपुरिया बस्ती के रहने वाले हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की तहकीकात की जा रही है। देखा जा रहा है कि आरोप सही हैं या नहीं। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

