

साहिबगंज : दुमका एसीबी की टीम ने डीएसपी आमोद नारायण के नेतृत्व में शुक्रवार को छापेमारी कर लखीपुर पंचायत के मुखिया शिवधर मड़ैया को पांच हजार रुपया घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। टीम मुखिया को अपने साथ प्रखंड मुख्यालय से दोपहर तीन बजकर 17 मिनट पर अपने साथ ले गई है। एसीबी को लखीपुर निवासी अजीम अंसारी ने ही घूस लेने की शिकायत की थी। इसके बाद टीम ने मुखिया को रंगे हाथ दबोचने के लिए प्लान तैयार किया। शिकायतकर्ता से पंचायत की किसी योजना के एवज में पैसा लेते हुए प्रखंड मुख्यालय में पकड़ा है। टीम में करीब एक दर्जन से अधिक अधिकारी व पुलिस जवान शामिल थे। सभी ने मुंह पर गमछी और रुमाल बांध कर रखा था।

तीन गाड़ी में आयी थी एसीबी का टीम

दुमका से पतना पहुंची एसीबी की टीम तीन गाड़ी में यहां पहुंची थी। जिस वक्त टीम यहां पहुंची थी। इससे पहले शिकायत कर्ता भी पहुंचा था। सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि मुखिया प्रखंड मुख्यालय के पीएम आवास वाले कमरे में प्रवेश करते है।वहां शिकायत कर्ता कुछ कागज में मुखिया का साइन कराने के लिए जाता है। मुखिया उसके कागज में साइन करता हैं और उनसे कुछ रुपए भी लेता है। उसके बाद ही एसीबी की टीम उस कमरे में जाता है और सीधे मुखिया को पकड़ रुपए दिखाने को कहता है। उनके जेब से रुपए निकाल पहले से एसीबी की टीम के पास रुपए का सीरियल नंबर रहता है उससे मिलान करता है और उसे गिरफ्तार करता है। प्रखंड मुख्यालय से मुखिया को ले जाने के पूर्व टीम बीडीओ को इसकी सूचना देने उनके रूम गया लेकिन बीडीओ के जिला मीटिंग में चले जाने के कारण उन्होंने बीपीओ को इसकी सूचना बीडीओ को दे देने की बात कहकर निकल गए।

इधर मुखिया को एसीबी की टीम घूस लेते पकड़ के ले जाने के बाद प्रखंड व अंचल के अधिकारी व कर्मी के हाथ पांव फूल गए है। सभी का मुंह भी सूख गया है। तरह तरह की बाते बोल रहे हैं। इधर विपक्ष के लोग दबी जुबान कह रहे है , झामुमो सरकार में यह आम बात है। यहां अधिकारी से लेकर पंचायत प्रतिनिधि सब मालामाल है।
