Home » JHARKHAND : टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, विरोध में सड़क जाम

JHARKHAND : टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, विरोध में सड़क जाम

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गढ़वा : गढ़वा -शाहपुर रोड में गढ़वा थाना क्षेत्र के हूर मोड़ के समीप शनिवार को हुई सड़क दुर्घटना में असलम खान 25 वर्ष पिता असरुुद्दीन की मौत हो गई। मृतक गढ़वा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार असलम खान अपनी मोटरसाइकिल से गढ़वा से घर जा रहा था। इस दौरान एक तेल टैंकर ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया। इससे असलम खान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि टैंकर चालक गाड़ी को छोड़कर वहां से फरार हो गया। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गढ़वा -शाहपुर रोड को जाम कर दिया है। आक्रोशित लोग टैंकर चालक को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े हुए हैं। इसकी सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे गढ़वा के बीडीओ कुमुद कुमार झा एवं गढ़वा थाना प्रभारी केके साहू ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। दिन के साढ़े बारह बजे तक प्रशासन को जाम हटाने में सफलता नहीं मिल सके थी।
: जाम समर्थको ने कई वाहनों के तोड़े शीशे
टैंकर की चपेट मैं आकर असलम की मौत से आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा। जाम समर्थक उक्त रास्ते से गुजरने वाले कई छोटे वाहनों के शीशे तोड़ डाले। साथ ही कुछ की पिटाई भी की। इनकी पिटाई से श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव निवासी जफर अंसारी का हाथ टूट गया। जफर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Related Articles