

जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत स्वर्णरेखा नदी में बुधवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने जलाकर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य शव को नदी में फेंक दिया है। सुबह नदी में स्नान करने पहुंचे लोगों ने जब शव को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की माने तो मामले की जांच कर रही है जल्द ही व्यक्तिगत पहचान कर इसके मौत के वास्तविक कारणों का पता लगा लिया जाएगा।

