

गुमला : नगर परिषद के प्रशासक संजय कुमार के निर्देश पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को नगर भवन में स्वनिधि समृद्धि मेला का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत शहर के फुटपाथ विक्रेताओं को उनके रोजगार को बढ़ावा देने के लिए बिना गारंटी नगर परिषद के समन्वयात्मक सहयोग से विभिन्न बैंकों द्वारा उनकी मांग के अनुरूप ऋण प्रदान किया जाता है। उक्त ऋण की राशि दीनदयाल अंत्योदय योजना शहरी आजीविका मिशन के तहत दी जाती है।

पिछले दिनों चलाए गए अभियान के क्रम में शहर के कुल 30 फुटपाथ विक्रेताओं के खाते में उनके स्वीकृति ऋण की राशि को हस्तांतरित किया गया। इस पर नगर परिषद की ओर से बैंक ऑफ बड़ौदा के गुमला शाखा के प्रबंधक को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, साथ ही अन्य बैंकों से ऐसी ही संवेदनशीलता के साथ काम करने की अपील की गई।

छह बैंकों ने स्वीकृत किए 41 ऋण आवेदन

नगर मिशन प्रबंधक राहिल डुंगडुंग ने बताया कि छह विभिन्न बैंकों के द्वारा कुल 41 फुटपाथ विक्रेताओं के ऋण आवेदनों पर स्वीकृति प्रदान की गई। इनमें से तीन आवेदन 50,000 ऋण राशि के, 12 आवेदन ₹20,000 राशि के जबकि 26 आवेदन ₹10,000 राशि के थे। उत्तरण की राशि 2 से 3 दिनों के अंदर उनके खाते में हस्तांतरित की जानी है। उपरोक्त के अलावा 20 नये फुटपाथ विक्रेताओं ने ऋण के लिए शिविर में ऑफलाइन आवेदन जमा कराया। इन 41 ऋण स्वीकृतियों में छह स्वीकृतियां बैंक ऑफ बड़ौदा, तीन इंडियन ओवरसीज बैंक, चार इंडियन बैंक, नौ बैंक ऑफ इंडिया, 15 यूनियन बैंक तथा चार आंध्रा बैंक के शामिल हैं।
