सिवान: जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कदम मोड़ के पास स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी के लिए पैसा ले जाने के दौरान हथियार के बल 5 लाख रुपए की लूट हो गयी है. घटना मंगलवार की सुबह 10 बजे की है. इस संबंध में सीएसपी संचालिका के देवर प्रियस कुमार ने बताया की उनके भाभी संध्या देवी के नाम से सीएसपी संचालिक होता है. बैंक से पैसे की लेन-देन उनकी भाभी ही करती हैं. प्रत्येक दिन शाम को सुरक्षा की दृष्टि से मार्केट के मालिक बृजभूषण सिंह के घर पैसे को रख दिया जाता था. मंगलवार को सीएसपी के एक स्टाफ अभिषेक पैसा लेकर सीएसपी आ रहा था. तभी सीएसपी से 150 मीटर की दूरी पर हथियार से लैस बाईक सवार मास्क लगाये दो की संख्या में अपराधी पहुंचे और अभिषेक को रोक हथियार दिखा कर 5 लाख रुपये छीन कर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की गश्त दल सीएसपी पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. मौके पर पहुंचे मुफ्फसिल थाना अध्यक्ष विनोद सिंह ने बताया की सीएसपी के आपपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. जल्दी ही अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा.
बिहार में बड़ी वारदात : सिवान में सीएसपी के लिए पैसा ले जाने के दौरान हथियार के बल 5 लाख रुपये की लूट
					                        written by                                     Rakesh Pandey
								
                            
															                        
																									                
						        
				119
				
					                
									                        
									            
        Rakesh Pandey
प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में 17 वर्षों से ज्यादा समय से सक्रिय. जर्नलिज्म में डिग्री। 2002 में सन्मार्ग, सलाम दुनिया, प्रभात खबर, ईटीवी और सूत्रकार में काम करने का अनुभव. हेल्थ, खेल और जनरल विषयों पर रिपोर्टिंग और डेस्क का काम. संगीत, रंगकर्म और लोक संस्कृति में दिलचस्पी

														
