

जमशेदपुर / भुवनेश्वर : टाटा स्टील के ओड़िशा के ढेंकनाल जिला स्थित मेरामंडली प्लांट (अधिग्रहित भूषण स्टील) में बड़ा हादसा हुआ है। मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे मेरामंडली प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस में काम के दौरान ब्लास्ट व गैस लीकेज में 19 मजदूर घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार ब्लास्ट फर्नेस का इंस्पेक्शन और इसमे आयी खराबी काे टीक करने में कुछ मजदूर और सुपरवाइजर के साथ इंजीनियर लगे हुए थे। इसी दौरान अचानक ब्लास्ट हुआ, जिससे गर्म पानी और गैस का लीकेज हो गया, इस दाैरान वहां काम कर रहे 19 मजदूर घायल हो गये। घायलों में इंजीनियर भी शामिल है। इस घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गयी। वहीं मामले की सूचना मिलते ही टाटा स्टील की रेस्क्यू टीम ने कई मजदूरों को घटना स्टल से रेस्क्यू किया और स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया है,जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को कटक ले जाया गया है। ढेंकनाल एसपी ज्ञानरंजन महापात्रा ने बताया कि कंपनी के अंदर एक वाल्व था, जिससे गर्म पानी जाता है, वह अचानक से फट गया जिसकी वजह से यह घटना घटी। पुलिस की ओर से बताया गया कि वह इस मामले की जांच कर रही है। वहीं टाटा स्टील की ओर से अब तक इसकी अधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गयी है। लेकिन इस घटना की चर्चा जमशेदपुर स्थित प्लांट में भी पूरे दिन रही।

