

रांची : अरगोड़ा थाना में बीते 15 जून को विनोद सिन्हा नाम के युवक से मारपीट की गई थी. इस मामले में झारखंड पुलिस मुख्यालय ने संज्ञान लेते हुए अरगोड़ा थाना प्रभारी संजय कुमार को हटा दिया गया है. इंस्पेक्टर बृज कुमार को अरगोड़ा का नया थाना प्रभारी बनाया गया है।


थाना प्रभारी बृज कुमार
विनोद कुमार सिन्हा ने आरोप लगाया था कि अरगोड़ा थाना प्रभारी के कहने पर ही मुंशी ने मेरी पिटाई की. उन्होंने थाना प्रभारी को गिरफ्तार करने की मांग की है. कहा था कि उनका पूर्व में मोबाइल चोरी हो गया था. 15 जून 2023 को हरमू बाजार में वे सब्जी खरीद रहे थे. इसी दौरान अरगोड़ा पुलिस एक मोबाइल चोर को पकड़कर थाना ले गयी. उन्हें लगा कि चोर से उनका भी मोबाइल मिल जायेगा. इसलिए वे भी पीछे-पीछे अरगोड़ा थाना पहुंच गये. वहां मुंशी उपेंद्र कुमार ने उन्हें एक कमरे में बुलाया और वहां बर्बरता से मेरी पिटाई कर दी. पिटाई से नाक, आंख, सिर और पेट में चोट आयी है. उस वक्त थाना प्रभारी संजय कुमार भी वहां मौजूद थे.

गौरतलब है कि अरगोड़ा थाना के मुंशी उपेंद्र कुमार की पिटाई से घायल युवक विनोद कुमार सिन्हा ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष से शिकायत की है. विनोद कुमार ने आरोप लगाया है कि अरगोड़ा थाना प्रभारी के कहने पर ही मुंशी ने मेरी पिटाई की. उन्होंने थाना प्रभारी को गिरफ्तार करने की मांग की है. कहा है कि उनका पूर्व में मोबाइल चोरी हो गया था. 15 जून 2023 को हरमू बाजार में वे सब्जी खरीद रहे थे. इसी दौरान अरगोड़ा पुलिस एक मोबाइल चोर को पकड़कर थाना ले गयी. उन्हें लगा कि चोर से उनका भी मोबाइल मिल जायेगा. इसलिए वे भी पीछे-पीछे अरगोड़ा थाना पहुंच गये. वहां मुंशी उपेंद्र कुमार ने उन्हें एक कमरे में बुलाया और वहां बर्बरता से मेरी पिटाई कर दी. पिटाई से नाक, आंख, सिर और पेट में चोट आयी है. उस वक्त थाना प्रभारी संजय कुमार भी वहां मौजूद थे.


पीड़ित युवक।
मुंशी उपेंद्र सिंह किए जा चुके हैं निलंबित
गुरुवार की रात बर्बर तरीके से विनोद कुमार सिन्हा नामक व्यक्ति से अरगोड़ा थाना में मारपीट करने के आरोपी मुंशी उपेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया है. मामला मीडिया में आने के बाद डीजीपी अजय कुमार सिंह ने रांची रेंज डीआइजी अनूप बिरथरे को कार्रवाई का निर्देश दिया था. इसके बाद डीआइजी ने सिटी एसपी शुभांशु जैन को मामले की जांच की जवाबदेही सौंपी. सिटी एसपी ने जांच कर रिपोर्ट प्रभारी एसएसपी नौशाद आलम को दी. इसके बाद उन्होंने मुंशी उपेंद्र सिंह को निलंबित करने का आदेश दिया. साथ ही अरगोड़ा थाना प्रभारी संजय कुमार को शो कॉज किया. इनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी होगी.
