Home » JHARKHAND : पत्थर से कुचलकर युवक की निर्मम हत्या

JHARKHAND : पत्थर से कुचलकर युवक की निर्मम हत्या

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

देवघर : जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के माया पहाड़ दयाल गार्डन के पास एक खाली जमीन पर एक युवक का सिर व चेहरा पत्थर से कुचलकर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक 23 वर्षीय किशन कुमार सिंह रिखिया थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का रहने वाला था। उसका बिलासी टाउन बाइपास रोड में फर्नीचर का दुकान था। घटनास्थल के पास से पुलिस ने वह पत्थर बरामद किया है जिससे युवक का चेहरा व सिर बुरी तरह से कुचल दिया गया है।

 

वहीं शव के पास से पुलिस ने शराब की खाली बोतल, पानी का खाली बोतल, तीन प्लास्टिक का खाली गिलास, सिगरेट का टुकड़ा, माचिस, कुरकुरे का खाली पैकेट आदि बरामद किया है। वहीं पास में ही मृतक का मोबाइल भी बरामद किया गया है। अनुमान है कि हत्यारे युवक के साथ देर रात को आए और फिर घटनास्थल के पास शराब का दौर चला। मृतक जब काफी नशे में आ गया तो वहां पड़े बड़े से पत्थर से उसका चेहरा व सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ पवन कुमार, कुंडा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, एसआइ अनिमानंद टोपनो, सतन यादव, एएसआइ कोलाइ कोल्डिंया आदि ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की। घटनास्थल पर मौजूद स्जवनों से पूछताछ की। बाद में पुलिस ने उसके घर व दुकान पर जाकर भी जांच की। पुलिस मृतक के मोबाइल को खंगाल रही है। ये जानने का प्रयास किया जा रहा है कि उसे अंतिम बार किसने काल किया। किसके काल पर वह रात को घर से निकला।

मृतक के स्वजनों ने तीन लोगों पर शंका जाहिर की है और उनकी पुलिस तलाश कर रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि ये हत्या प्रेम प्रसंग या फिर जमीन को लेकर विवाद का परिणाम है। मृतक को मारने वाले उसे काफी करीब से जानते थे। उसे फोन करके घर से बुलाया गया। उसके बाद घर से करीब आठ किमी दूर उसे लेकर गए और वहां शराब पिलाने के बाद उसे पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

रात करीब 9:30 बजे घर से निकला था किशन

मृतक किशन के बड़े भाई सन्नी कुमार सिंह ने बताया कि पैदल घर से निकला था। वह दुकान से घर आया और घर में चाबी रखने के बाद कुछ देर में घर वापस आने की बात कहकर घर से निकल गया। उसके बाद देर रात तक घर वापस नहीं आया तो घरवालों ने उसके मोबाइल पर फोन किया। लेकिन फोन पर कोई जबाव नहीं मिला। रातभर घर वाले उसके लौटने का इंतजार करते थे। सुबह शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे तो पता चला की उसकी हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि युवक अकसर देर रात को घर आता था। साथ ही उसे पीने-खाने का भी शौक था। अब पुलिस उन लोगों की तलाश में जुट गई है जो इसके साथ पीते-खाते थे। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द की मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

Related Articles