Home » RANCHI : मेन रोड स्थित सुजाता चौक के पास चलती कार में कुछ यूं भड़की आग, चालक ने ऐसे बचाई जान

RANCHI : मेन रोड स्थित सुजाता चौक के पास चलती कार में कुछ यूं भड़की आग, चालक ने ऐसे बचाई जान

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : चुटिया थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित सुजाता चौक के पास आज मंगलवार को चलती कार में अचानक आग लग गयी. राहत की बात यह है कि आग लगने से किसी भी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई है. चालक की सूझ बूझ से कार में सवार लोगों की जान बच गई। हालांकि आग लगने से आसपास में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. फिलहाल आग लगने के कारण का पता अभी नहीं चल पाया है.

जाम होने के कारण देर से पहुंची दमकल की गाड़ी

आस-पास के लोगों ने अगलगी की जानकारी अग्निशमन विभाग को दे दी. लेकिन रास्ते में जाम होने की वजह से दमकल वाहन को आने में देर हो गयी. जिसकी वजह से कार पूरी तरह से जल गयी. इससे पहले भी बीते 17 जून की देर रात चान्हो स्थित एनएच-39 पर चलती कार में अचानक आग लग गयी थी. इस हादसे में शादी समारोह में भाग लेने जा रहे छह लोग बाल-बाल बचे थे. वहीं हादसे में कार पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गयी थी.

Related Articles