अररिया : बिहार में मौसम के बावजूद कई जिलों में लू का प्रकोप जारी है।लू के कारण अब तक भोजपुर में पांच और जहानाबाद जिले में दो लोगों की मौत हुई है।इसकी पुष्टि बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री शाहनवाज आलम ने आज की है।
उन्होंने कहा की लू से मौत का सरकार द्वारा सत्यापन कराया जाता है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर लू से मौत होने को तय की जाती है।जिसके तहत भोजपुर में पांच और जहानाबाद में दो लोगों की मौत लू लगने से हुई है और सभी मृतकों को बिहार सरकार मुआवजे के तौर पर चार चार लाख रुपया प्रदान करेगी।
आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज आलम ने मामले में सरकार के गंभीर होने की बात कही और कहा कि राज्य भीषण गर्मी की चपेट में है और लू से बचाव को लेकर पेपर और अन्य माध्यमों से लगातार जनता में जागरूकता कार्यक्रम चला रही है कि किस तरह लू से बचाव हो सकता है।उन्होंने लू से बचने की लोगों से अपील की।