52
राउरकेला : बुधवार की सुबह आरपीएफ और आबकारी विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली। संयुक्त पेट्रोलिंग के दौरान राउरकेला रेलवे स्टेशन के कार पार्किंग से झारसुगुड़ा के दो युवकों को 204. 420 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा गया। इन दोनों पर नशीले पदार्थ की तस्करी करने का आरोप है। टीम ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए नशीले पदार्थ का अनुमानिक मूल्य 20 लाख रुपए बताया जा रहा है। इन लोगों के पास से दो मोबाइल फोन और छह हजार रुपए नकद जब्त किए गए हैं।आगे की पूछताछ जारी है।